पीलीभीत, मई 25 -- यूपी के पीलीभीत में भीषण हादसा हो गया। सड़क किनारे आकर खड़ी मैजिक को पीछे से आ रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक एक साइड से दूसरी तरफ आकर आ गई। इसी बीच आए सामने से आ रहा बाइक सवार भी मैजिक से टकरा गया, जिससे वह उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डीसीएम लेकर फरार हो गया। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और बाइक सवार को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस ने बैरीकेडिंग करके डीसीएम समेत उसके चालक को पकड़ लिया। दिनदहाड़े हुआ ये हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गांव पतरासा कुंवरपुर निवासी सुनील ने बताया कि वह मैजिक चालक है। शनिवार को सुबह मैजिक लेकर बीसलपुर पीलीभीत जा रहा था। चार सवारियां भी बैठीं थी। रास्ते में ज्योरहा कल्यानपुर...