नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- DC vs RCB Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 46वां मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। डीसी और आरसीबी का मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटा पहले होगा। दिल्ली मौजूदा सीजन में नौवां जबकि बेंगलुरु दसवां मैच खेलने उतरेगी। दोनों में आज पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बनने की जंग होगी। अक्षर पटेल के नेतृत्व वाली डीसी और रजत पाटीदा के नेतृत्व वाली आरसीबी 12-12 अंकों के साथ तालिका में क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। जो भी टीम जीतेगी, वो 14 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच जाएगी। आइए ऐसे में एक नजर डीसी बनाम आरसीबी मैच की रिपोर्ट पर डालते हैं।DC vs RCB पिच रिपोर्ट अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह रहा है। यहां गेंदबाजों को पिच से बहुत कम ...