नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- DC vs KKR Pitch Report: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज का आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स है। दोनों टीमें प्लेऑफ्स की रेस में बने रहना पसंद करेंगी। खासकर कोलकाता की टीम की हालत खराब है और वह ज्यादा हार बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प रहेगा। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में इसी मैदान पर हार मिली, जो टीम का मनोबल थोड़ा नीचा रखेगी। ऐसे में जान लीजिए कि दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान की पिच का मिजाज कैसा रहेगा? क्या गेंदबाज फिर से बवाल काटेंगे या बल्लेबाजों को रन बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां कुल 94 मैच आईपीएल के खेले गए हैं। इनमें से 45 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और 46 मैचों मे...