नई दिल्ली, जून 9 -- 'हाउसफुल 5' अच्छी खासी कमाई कर रही है। दरअसल, इस बार अनोखा तिकड़म लगाया था। उन्होंने 'हाउसफुल 5' के दो अलग-अलग क्लाइमैक्स शूट किए और दोनों क्लाइमैक्स- 'हाउसफुल 5A' और 'हाउसफुल 5B' को रिलीज किया। मेकर्स का ये तिकड़म चल गया और फिल्म ने चार दिन में ही हाउसफुल फ्रेंचाइजी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने अब तक कितने करोड़ की कमाई की है।फिल्म की चौथे दिन की कमाई 'हाउसफुल 5' ने 100 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी जगह बना ली है। पहले दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 31 करोड़ तक जा पहुंची। तीसरे दिन फिल्म ने 32.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन फिल्म ने 12.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरफ, चार दिन में फिल्म ने कुल 99.87 करोड़ रुपये की कमाई की है...