नई दिल्ली, जनवरी 27 -- अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में ही 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए आपको फिल्म के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं। फिल्म की कमाई में उछाल अक्षय कुमार लंबे समय से हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब लगता है उनका इंतजार खत्म होने वाला है। साल 2025 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी उड़ान भर रही है। पहले दिन इस फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म का कारोबार और बढ़ा। तीसरे दिन का कलेक्शन Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फि...