नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दिवाली के मौके पर इस हफ्ते सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। एक तरफ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थम्मा' है, तो दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' दर्शकों के बीच उतरी है। दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिली, लेकिन ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बाजी किसने मारी - आइए जानते हैं।थम्मा 'थम्मा' हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले 'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' जैसी फिल्में इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुकी हैं। दर्शकों को पहले से ही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और उम्मीदें भी काफी ऊंची थीं। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन यानी मंगलवार को 24 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। एक दीवाने की दीवानि...