नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म काे बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' का सामना करना पड़ेगा। यूं तो 'धुरंधर' तीन हफ्ते पहले रिलीज हुई थी, लेकिन अभी तक इसकी रफ्तार धीमी नहीं हुई है। इसके साथ ही हॉलीवुड की 'अवतार: फायर एंड ऐश' भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। ऐसे में 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की कमाई पर असर पड़ा सकता है। एडवांस बुकिंग बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की फिल्म को मल्टीप्लेक्स और सिंगल-स्क्रीन थिएटरों में उतनी स्क्रीन नहीं मिल पा रही है जितनी वह चाहते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि एग्जिबिटर्स अभी भी 'धुरंधर' पर भरोसा कर रहे हैं, जो तीसरे हफ्ते ...