नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- किसी भी परिवार के लिए बेटियां अनमोल होती हैं। जिन्होंने इस राज को समझ लिया उनके घर में हमेशा खुशियां बसती हैं क्योंकि बेटी ही लक्ष्मी और बेटी ही दुर्गा होती है। वैसे तो माता-पिता का बेटियों के प्रति एक खास लगाव और झुकाव होता है। लेकिन डॉटर्स डे के दिन इस प्यार को प्यारे से मैसेज के साथ अपनी बेटी के साथ शेयर करें और बोलें हैप्पी डॉटर्स डे। हर साल सितंबर के चौथे रविवार को नेशनल डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। तो आज का दिन भी प्यारी सी बेटी के नाम करें और विश करें। 1) मेरी प्यारी बेटी, तू हो जीवन की रौनक, तेरी मुस्कान से महके हर एक पन्ना। तेरे सपनों को साकार करने का वादा, तेरे साथ रहूंगी, हर मुश्किल में तेरा साया।Happy Daughter's Day 2) बेटी, तू है मेरा चांद, मेरी रोशनी, तेरे बिना अधूरा है मेरा हर मंज़िल। तेरी खुशिय...