नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। डेरिल मिशेल के नंबर-1 बनने के साथ न्यूजीलैंड का 46 साल का सूखा खत्म हुआ है। दरअसल, 1979 के बाद कोई कीवी बल्लेबाज आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनने में कामयाब रहा है। डेरिल मिशेल अपने करियर की रेड हॉट फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में आईए एक नजर डेरिल मिशेल और विराट कोहली के आंकड़ों पर डालते हैं। मिशेल ने अभी तक 56 वनडे खेले हैं तो हम यहां विराट कोहली के भी पहले 56 वनडे के ही आंकड़े ले रहे हैं। यह भी पढ़ें- रूट मिटाना चाहेंगे ये कलंक; पोंटिंग को पछाड़ने पर होगी नजरें, सचिन नंबर-1डेरिल मिशेल vs विराट कोहली- 56 ODI के बाद किसके ज्यादा रन? 56 ODI मैचों ...