नई दिल्ली, मई 26 -- Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में उपशास्त्री से लेकर आचार्य तक की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तिथि आगे कर दी गयी है। नई व्यवस्था के तहत अब परीक्षा फॉर्म 19 मई से 14 जून तक भरा जा सकता है। पहले यह सुविधा 19- 31 मई 2025 तक ही दी गयी थी। यह जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि उपशास्त्री सत्र 2023-25 , शास्त्री प्रतिष्ठा, सामान्य तृतीय खण्ड सत्र 2022-25 एवं आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के छात्र 06 जून 2025 तक निर्दण्ड परीक्षा आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं 07 से 10 जून तक सामान्य विलम्ब शुल्क तथा 11 से 14 जून तक विशेष शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन दिया जा सकता है। इस आशय की सूचना जारी करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार झा ने हि...