नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Darbhanga District Seats Overall Results: दरभंगा जिले की विधानसभा सीटों दरभंगा, अलीनगर, बेनीपुर, बहादुरपुर, हायाघाट, केवटी, जाले, गौराबौराम, कुशेश्वरस्थान (SC) और दरभंगा ग्रामीण की दस में से दो सीटों को एनडीए ने जीत लिया है। आठ सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में महागठबंधन के हाथ खाली रहने की उम्मीद है। भाजपा की तरफ से अलीनगर सीट मैथिली ठाकुर और दरभंगा सीट संजय सरावगी ने जीती है। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में दरभंगा ज़िले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का दबदबा रहा था। जिले की 10 में से 9 सीटों पर NDA को जीत मिली, जबकि महागठबंधन को एक सीट से संतोष करना पड़ा था। यह एक सीट भी एनडीए ने राजद से छीनने का मूड बना लिया है। एक सीट जीत गई है और अन्य पर आगे चल रही है। शाम 5.57- अलीनगर सीट से भाजपा की मैथिली ठाकुर 117...