दरौली, नवम्बर 14 -- दरौली विधानसभा सीट के नतीजे काउंटिंग शुरू होने के साथ ही आने शुरू हो जाएंगे। सीवान जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर सीधा मुकाबला लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) और कम्यूनिस्ट पार्टी एमएल-एल के बीच है। चिराग पासवान की पार्टी से विष्णु देव पासवान खड़े थे तो वहीं सीपीआई-एम-एल की तरफ से सत्यदेव राम हैं। जनसुराज ने गणेश राम को मैदान में उतारा था। देखना होगा दरौली सीट का त्रिकोणीय मुकाबला किस ओर करवट लेगा। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे चैनल लाइव हिंदुस्तान के साथ।दरौली सीट के बारे में दरौली बिहार के सीवान जिले का एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र है। इस क्षेत्र में दरौली,गुठनी और अंदर सामुदायिक विकास खंड शामिल हैं। यह जिले के पश्चिमी किनारे पर स्थित है और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। य...