नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Daily UPSC Current Affairs Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं की दुनिया में करंट अफेयर्स का महत्व इन दिनों बढ़ता जा रहा है। यदि आपर यूपीएससी या स्टेट पीसीएस जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह रोज की साधना जैसा है। देश दुनिया में क्या नया हुआ, किस अदालत ने क्या टिप्पणी की, कौन सी अंतरराष्ट्रीय संस्था ने क्या बयान दिया, इन सबकी सही समझ ही असली बढ़त दिलाती है। इसी के लिए आज का यूपीएसी डेली क्विज तैयार किया गया है। इन क्विज से जुड़े सवाल इंटरनेशनल कॉन्फ्लिक्ट से लेकर पर्यावरण, न्यायपालिका, सुरक्षा, खेल प्रशासन और वित्तीय रेगुलेशन तक फैले हैं।1. मिलान के अभियोजक एलेस्सांद्रो गोब्बिस ने सारायेवो की 1990 के दशक की घेराबंदी से जुड़े मामलों की जांच क्यों शुरू की है? A. यह पता लगाने के लिए कि क्या इटालियन शांति सैनिकों ने हथिय...