नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- DA Hike: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को विधानसभा में राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अतिरिक्त 3% महंगाई भत्ता (DA) और डीआर देने की घोषणा की। उन्होंने इसे कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दुर्गा पूजा का उपहार बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद सरकार ने 1 अक्टूबर से कर्मचारियों को 3% अतिरिक्त महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR) देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से 1,05,739 कर्मचारी और 84,342 पेंशनर लाभान्वित होंगे। इसके चलते राज्य सरकार पर चालू वित्तीय वर्ष के शेष महीनों में लगभग Rs.125 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।अब कितना मिलेगा DA बता दें कि इस बढ़ोतरी के साथ अब त्रिपुरा सरकार के कर्मचारियों को 36% महंगाई भत्ता मिलेगा, जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 5...