अहमदाबाद, अक्टूबर 27 -- Cyclone Montha Weather Forecast: मोंथा चक्रवात ने गुजरात में भी टेंशन बढ़ा दी है। अरब सागर में बने कम दबाव क्षेत्र के असर से राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राज्य भर में 30 अक्टूबर तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। फिलहाल 26 जिलों में येलो अलर्ट और तीन जिलों अमरेली, गिर-सोमनाथ और दीव में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।बेमौसम बारिश ने बढ़ाई दिक्कत अहमदाबाद में रविवार रात मौसम के तेवर अचानक बदल गए। देर शाम आसमान पर काले बादल छा गए और रात होते-होते बारिश ने दस्तक दे दी। कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। गर्मी से परेशान लोगों को ठंडी हवाओं और गिरी तापमान ने राहत तो दी, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया है कि आने वाले 4...