नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- Cyclone Ditwah: समुद्र में उठे तूफान की लहरें अब तट के शहरों तक बेचैनी पहुंचा रहीं हैं। साइक्लोन दितवाह (Cyclone Ditwah) के गहरा जाने के साथ ही पुडुचेरी में मौसम की करवट इतनी तेज हुई कि सरकार ने एहतियातन स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालय तक सब कुछ बंद घोषित कर दिया। प्रशासन हाई अलर्ट पर है, टीमें तैनात हैं और तटीय इलाकों में एहतियात के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब पूरा इलाका तूफान की पहली दस्तक से पहले सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है।चारों क्षेत्रों में शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद पुडुचेरी के गृह और शिक्षा मंत्री ए. नमासिवायम ने शनिवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों, चाहे सरकारी हों या निजी, को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह छुट्टी पुडुचेरी, कराईकल, माहे और येनम के चारों क्षेत्रों में लागू रहेगी। साइक्लोन दितवाह ...