नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दाब क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदलने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मलक्का जलडमरूमध्य और अंडमान क्षेत्र पर बना निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर दिशा में बढ़ रहा है। आज यह दक्षिण अंडमान सागर पर अवसाद में बदल सकता है। इसके बाद आगे बढ़ते हुए चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. संजीव द्विवेदी ने कहा कि अगले सात दिनों तक ओडिशा में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। यह भी पढ़ें- सावधान! बढ़ने वाली है ठंड, शीतलहर और कोहरे का भी रहेगा प्रकोप; चेतावनी जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस निम्न दाब के प्रभाव से तमिलनाडु के कई जिलों और पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कन्याकुमारी, मयिलादुतुरै, नागपट्टिनम, तेनकासी, तिरुवारूर जिलों और कराइकल क्षेत्र म...