संवाद सूत्र, मई 3 -- साइबर थाने की पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी करनेवाले गिरोह के शातिर नीतेश कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है। वह मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के चहुटा गांव का रहनेवाला है। साइबर डीएसपी राहुल कुमार के अनुसार कि दरभंगा, मधुबनी व पश्चिम बंगाल के आसनसोल के दर्जनों लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। साइबर डीएसपी ने बताया कि दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा निवासी विवेकानंद महाराज ने इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसमें उन्होंने बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के पश्चिम अमरपुर निवासी अजय कुमार राय व नीतीश कुमार झा पर क्रिप्टो करेंसी में पैसा निवेश करने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया था। यह भी पढ़ें- सिंगापुर के साइबर फ्रॉड की रकम ...