नई दिल्ली, जुलाई 4 -- CUET UG Result : सीयूईटी यूजी परीक्षा 25 में केवल 1 अभ्यर्थी ने 5 में से 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। जबकि कुल 17 उम्मीदवारों ने 3 विषयों (अपने चुने हुए विषयों में से) में 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। 150 अभ्यर्थियों ने दो विषयों में 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए। 2679 अभ्यर्थियों ने अपने चुने हुए विषयों में से किसी एक में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। परीक्षा का आयोजन 13 मई से 4 जून 2025 के बीच किया गया था, जिसके लिए 13,54,699 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 6,47,934 महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,23,988 उपस्थित रहीं। वहीं, पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 7,06,760 रही, जिनमें से 5,47,744 परीक्षा में शामिल हुए। तीसरे लिंग से 5 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 3 ने परीक्षा ...