नई दिल्ली, जुलाई 4 -- कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) का रिजल्ट आ चुका है और लाखों स्टूडेंट्स अपने नतीजों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। लेकिन जैसे ही रिजल्ट देखने की बारी आती है, बहुत से छात्रों के साथ एक आम मुसीबत खड़ी हो जाती है वह ये कि पासवर्ड या एप्लिकेशन नंबर याद नहीं रहता। अगर आप भी इसी स्थिति में हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ये परेशानी आम है और इसका हल बेहद आसान है। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने खोए हुए एप्लिकेशन नंबर या पासवर्ड को दोबारा हासिल कर सकते हैं और बिना किसी रुकावट के अपना रिजल्ट देख सकते हैं।अगर आप एप्लिकेशन नंबर भूल गए हैं, तो ये स्टेप्स अपनाइए 1. सबसे पहले जाएं CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर। 2. होमपेज पर 'Forgot Application Number' का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें। 3. अब एक फॉर्म खुलेग...