नई दिल्ली, मई 12 -- CUET UG 2025 Dress code, Guidelines 2025 : देश की 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला दिलाने वाली परीक्षा सीयूईटी यूजी आज 13 मई से शुरू होगी। संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी इस बार पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। इस बार सीयूईटी यूजी 2025 में वैकल्पिक प्रश्नों का सिस्टम खत्म कर दिया गया है। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। पिछले वर्ष सभी परीक्षा पत्रों के लिए 50 में से 40 प्रश्न पूछे गए थे तथा जनरल टेस्ट के लिए 60 में से 50 प्रश्न (10 प्रश्नों की चॉइस) प्रश्न पत्र में थे। यानी अब सब प्रश्न कंपलसरी होंगे।सीयूईटी यूजी 2025 में परीक्षाओं के लिए 60 मिनट की समान अवधि होगी। पहले सीयूईटी पेपरों की अवधि 45 मिनट और 60 मिनट होती थी। हर टेस्ट पेपर में 50 प्रश्न हों...