नई दिल्ली, जुलाई 5 -- पंजाब के लुधियाना की अनन्या जैन ने सीयूईटी यूजी परीक्षा में देश भर में टॉप किया है। लुधियाना के डीएवी पब्लिक स्कूल की कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा अनन्या ने पांच विषयों में से चार विषयों में 100 पर्सेंटाइल और पांचवें विषय इंग्लिश में 99.99 पर्सेंटाइल मार्क्स हासिल किए। मेरिट में दिल्ली के कृष्णा नगर के रहने वाले आर्जव जैन दूसरे स्थान पर हैं। हरियाणा की पूर्वा सिंह तीसरे, राजस्थान के अनीश जैन चौथे और हरियाणा के राघव सराफ 5वें और दिल्ली के तन्मय जैन छठे स्थान पर हैं। 5 विषयों की शीर्ष 20 की लिस्ट में 13 लड़कियां हैं। शीर्ष 20 उम्मीदवारों में हरियाणा से पांच, दिल्ली से तीन, उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक से दो-दो और राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं। इस साल, उम्मीदवा...