नई दिल्ली, जुलाई 4 -- CUET UG : देश भर के 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले दिलाने वाली प्रवेश परीक्षा सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2025 के उम्मीदवारों ने बिजनेस स्टडीज, उर्दू, भूगोल, मनोविज्ञान और पंजाबी सहित पांच विषयों में अधिकतम 250 अंक प्राप्त किए हैं।यहां देखें किस विषय का सर्वाधिक एनटीए स्कोर क्या रहा, सभी 37 विषयों की लिस्टकोड विषय, फॉर्म भरा, एग्जाम दिया, सर्वाधिक स्कोर 101 अंग्रेजी 1075452, 814640, 241.96 102 हिंदी 154087, 121004, 238.06 501 जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट 835878 659757 203.36 301 अकाउंटेंसी / बुक कीपिंग 193912, 1587...