नई दिल्ली, मई 10 -- CUET UG Admit Card : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते देश में एक के बाद एक परीक्षाएं स्थगित होती जा रही हैं। इस बीच विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर 13 मई से शुरू होने जा रही सीयूईटी यूजी परीक्षा को भी टालने की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी एनटीए और शिक्षा मंत्रालय से सुरक्षा के मद्देनजर इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं आज एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी के एडमिट कार्ड जारी किया जाना प्रस्तावित हैं। अब सवाल है कि एनटीए आज परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा या नहीं। एडमिट कार्ड जारी होने पर cuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकेंगे। सोशल मीडिया पर ध्रुप नाम के एक यूजर ने लिखा - मुझे लगता है कि देश में वर्तमान स्थिति के कारण सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित कर दी...