नई दिल्ली, जुलाई 4 -- cuet ug 2025 results out: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही एनटीए परीक्षा और छात्रों से जुड़े आंकड़ों को भी जारी किया है। इस साल के रिजल्ट और रजिस्ट्रेशन डेटा के अनुसार, जनरल कैटेगरी के छात्रों की भागीदारी में जबरदस्त इजाफा देखा गया है, वहीं OBC और EWS वर्ग के छात्रों में पिछली बार के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है।जनरल वर्ग में 64,709 छात्रों की बढ़ोतरी CUET UG 2024 में जनरल कैटेगरी के 5,43,996 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं 2025 में यह संख्या बढ़कर 6,08,705 हो गई है। यानी लगभग 65,000 छात्रों की वृद्धि, जो यह दर्शाती है कि अब जनरल वर्ग के छात्र भी CUET जैसे केंद्रीयकृत प्रवेश परीक्षा में ज़्यादा भरोसा जता रहे हैं। पिछले वर्षों में अलग अलग विश्वविद्यालयों क...