नई दिल्ली, जनवरी 22 -- CTET Exam City Slip 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (ctet 2026) में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। बोर्ड जल्द ही परीक्षा के लिए 'एग्जाम सिटी स्लिप' जारी कर सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर यह जान सकेंगे कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद छात्रों को अपने सफर और ठहरने की व्यवस्था करने में आसानी होगी। ध्यान रहे कि सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड दो अलग-अलग डॉक्यूमेंट हैं। सिटी स्लिप केवल परीक्षा के शहर की जानकारी देती है, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से दो-तीन दिन पहले जारी किया जाएगा।परीक्षा की तारीख और शिफ्ट का समय सीबीएसई पहले ही घोषित कर चुका है कि CTET 2026...