नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- CTET December 2025 Notification: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2025 सेशन के शेड्यूल में देरी हुई है, जिससे शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों उम्मीदवार अनिश्चितता की स्थिति में हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने अभी तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा नहीं की है, जबकि परीक्षा की तारीख 8 फरवरी, 2026 जारी कर दी गई है। पिछले वर्षों की तुलना में, इस बार परीक्षा की नोटिफिकेशन और आवेदन की प्रक्रिया काफी देर से शुरू हुई है। आपको बता दें कि दिसंबर 2024 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन सितंबर 2024 में ही शुरू हो गए थे। इस देरी के कारण उम्मीदवार अब आधिकारिक नोटिस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीटीईटी दिसंबर 2025 का नोटिस आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। सीटीईटी 2...