नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- CBSE CTET registration 2026 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2026 को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। CTET 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर 2025 से शुरू हुई थी और इसकी अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तक निर्धारित थी। इस अवधि के बाद बोर्ड को कई उम्मीदवारों की ओर से शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें यह दावा किया गया कि पोर्टल की गैर-प्रतिक्रियाशीलता के कारण वे अपना आवेदन समय पर जमा नहीं कर सके। इन शिकायतों में मुख्य मांग यह थी कि आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाए, ताकि वे उम्मीदवार, जिनका फॉर्म अधूरा रह गया है, उसे पूरा कर सकें। बोर्ड ने इस पूरे मामले की गहन समीक्षा की और उपलब्ध आंकड़ों का विश्लेषण किया। बोर्ड के अनुसार, CTET परीक्षा के लिए कुल 25,30,581 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवे...