नई दिल्ली, अगस्त 6 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूलों, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में अब 9वीं-12वीं में शिक्षक बनना आसान नहीं होगा। शिक्षकों को इन कक्षाओं में भी पढ़ाने के लिए सीटीईटी परीक्षा देनी होगी। जल्द ही 9वीं से 12वीं के लिए भी केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) लिए जाने को गाइडलाइन जारी होगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से इसको लेकर गाइडलाइन तैयार किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में यह तैयार हो रहा है। एनसीटीई और सीबीएसई दोनों मिलकर इस पर काम कर रहा है। मालूम हो कि अब तक सीटीईटी की परीक्षा दो स्तरों के लिए ली जाती है। जिसमें 1-5 और 6-8 शामिल है। लेकिन अब नौवीं से बारहवीं के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी। एनसीटीई द्वारा गाइडलाइन जारी होने के बाद...