नई दिल्ली, जनवरी 31 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी करने के कुछ दिन बाद गुरुवार को सफलता का प्रतिशत जारी कर दिया। सीटीईटी दिसंबर परिणाम के आंकड़ों के अनुसार पेपर 1 में 24.17 फीसदी उम्मीदवार पास हुए जबकि पेपर 2 में केवल 12.31 फीसदी ने क्वालिफाई किया। सीबीएसई ने 14 और 15 दिसंबर को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीटीईटी परीक्षा 2025 आयोजित की थी। सीटीईटी के नतीजे 8 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट CTET.nic.in पर घोषित किए गए थे। सीबीएसई बोर्ड ने यह भी कहा कि उम्मीदवारों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी जल्द ही डिजिलॉकर ( Digilocker ) में अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर- 2024 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए गए अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके इसे डाउ...