नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) फरवरी 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बेहद करीब आ गई है। अभ्यर्थी इसके लिए CTET.nic.in पर जाकर 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार 23 से 26 दिसंबर तक कर सकते हैं। परीक्षा आठ फरवरी को होगी। सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।8 फरवरी को सीटीईटी में दिखेगा अलग नजारा सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जब 8 फरवरी 2026 को होगी, तब पिछले कुछ सालों से अलग नजारा दिखाई देगा। वजह इस बार अभ्यर्थियों की संख्या पहले से कहीं ज्यादा होगा। सीटीईटी में इस बार आवेदनों का अंबार लगने वाला है। फॉर्म की संख्या में लाखों की बढ़ोतरी होने वाली है। दरअसल टीचरों को नौकरी ...