नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- CSK vs PBKS Pitch Report: आज का आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस पंजाब किंग्स है। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैदान इस बार मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को रास नहीं आया है। चेन्नई ने यहां पहला मुकाबला जरूर जीता था, लेकिन अगले चार मैचों में टीम को हार मिली। अब एक और हार चेन्नई को मिलती है तो पूरी तरह प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए बेताब होगी। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होगा। इससे पहले जान लीजिए कि चेन्नई की पिच का मिजाज कैसा रहेगा? क्या बल्लेबाज यहां रन बनाएंगे या गेंदबाज अपनी चमक बिखेरेंगे? चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के अब तक 90 मैच खेले गए हैं। इनमें से 49 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती...