नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- MS Dhoni: दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर काफी अरसे से अटकलें लग रही हैं। धोनी से जब भी इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्लियर जवाब नहीं दिया। उनसे कई बार इशारों-इशारों में भी संन्यास को लेकर सवाल किए जा चुके हैं। ऐसा ही सवाल धोनी से बुधवार को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच के टॉस के बाद पूछा गया। पांच बार की चैंपियन सीएसके की मौजूदा सीजन में हालत खस्ता है। चेन्नई ने 9 मैचों से सात गंवा दिए हैं और अंक तालिका में दसवें पायदान पर हैं। ऋतराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण धोनी को फिर से सीएसके की कप्तानी करनी पड़ रही है। अगर सीएसके आज पीबीकेएस से हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। बता दें कि पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम म...