नई दिल्ली, मार्च 23 -- दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी की विकेट के पीछे फुर्ती की दुनिया कायल है। धोनी पल झपकते ही गिल्लियां बिखेर देते हैं। उन्होंने रविवार को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच में भी गजब की तेजी दिखाई। उनकी बिजली जैसी फुर्ती धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से बर्दाश्त नहीं हुई। सूर्या को 29 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 26 गेंदों का सामना करने के बाद दो चौके और एक छक्का लगाया। सूर्या को अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद ने पवेलियन की राह दिखाई।धोनी ने लिया अपनी गलती का बदला नूर 11वां ओवर डालने आए तो धोनी से एक गलती हो गई। धोनी ओवर की पहली गेंद पर बाई के चार रन नहीं बचा सके। ऑफ स्टंप के बाहर की फुलर गेंद ना सिर्फ बल्लेबाज तिलक वर्मा बल्कि धो...