नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में तूफानी सेंचुरी ठोकी। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हिस्सा स्टोइनिस ने 63 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत नाबाद 124 रन की पारी खेली। एलएसजी ने चेन्नई के मैदान पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। लखनऊ ने 211 रन का विशाल टारगेट चेज किया। स्टोइनिस ने आईपीएल में पहली सेंचुरी जड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर तुप्पी तोड़ी। बता दें कि पिछले महीने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में स्टोइनिस को शामिल नहीं किया था। स्टोइनिस को कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद कोई खास गम नहीं है। वह इस बात से खुश हैं कि उनके देश के युवा खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं। उ...