नई दिल्ली, मई 5 -- चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की आईपीएल 2025 में हालत बेहद खस्ता है। पांच बार की चैंपियंस सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। उसने अब तक 11 मैचों से केवल दो जीते हैं और अंक तालिका में आखिरी यानी दसवें पायदान पर हैं। जारी सीजन में सीएसके स्क्वॉड में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने सबको चौंकाते हुए उर्विल पटेल को अपने साथ जोड़ा है। पटेल ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 28 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचाया था। यह किसी भारतीय द्वारा लगाई गई सबसे तेज टी20 सेंचुरी है। सीएसके ने 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पटेल को चोटिल वंश बेदी के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है। 'बेदी को बाएं टखने में चोट के कारण मौजूदा सीजन से बाहर होना पड़ा। उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। बता दें कि अ...