नई दिल्ली, अगस्त 13 -- पिछले कई हफ्तों से चर्चा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से अलग होने का मन बना चुके हैं। आरआर के कप्तान ने आईपीएल 2026 से पहले खुद को ट्रेड या रिलीज करने की मांग की है। सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में जाने की अटकलें लग रही थीं। हालांकि, अब कहानी बदलती हुई नजर आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसके ने आरआर द्वारा दिया गया ट्रेड का ऑफर ठुकरा दिया है। आरआर ने सैमसन के बदले बहुत तगड़ी डिमांड कर दी। राजस्थान की अपने कप्तान के बदले सीएसके के तीन बड़े खिलाड़ियों पर पर नजर थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आरआर ने अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की मांग की। सीएसके ने इस डिमांड पर बिलकुल कान नहीं धरा। दरअसल, सीएसके मैनेजमेंट अपने किसी भी खिलाड़ी को रिल...