नई दिल्ली, अगस्त 9 -- पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल ट्रेड अफवाहों को एक मजेदार मोड़ देते हुए अटकलों को मनोरंजन का जरिया बना दिया है। कुट्टी स्टोरीज विद ऐश के आगामी एपिसोड के टीजर में, 38 साल अश्विन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं - जिनका भविष्य इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार सैमसन कथित तौर पर राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट से नाखुश हैं और उन्होंने ट्रेड या रिलीज की मांग की है। इस बीच, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि अश्विन और चेन्नई सुपर किंग्स अलग हो सकते हैं। यह भी पढ़ें- सचिन vs रूट; 158 टेस्ट मैचों के बाद कौन किससे आगे? हैरान कर देंगे आंकड़े इस बातचीत पर प्रतिक्रिया देते हुए, अश्विन ने मज़ाक उड़ाने का मौका नहीं छोड़ा। अश्विन ने सैमसन को हंसाते हुए कहा, ...