नई दिल्ली, मई 1 -- पंजाब किंग्स से IPL 2025 के 49वें मुकाबले में मिली 4 विकेट से हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। सीएसके का परफॉर्मेंस इस सीजन कुछ खास नहीं रहा। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर आगाज तो अच्छा किया, मगर उनके बाद टीम जीत की लय खो बैठी। बीच सीजन में गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाली, मगर फिर भी टीम की परफॉर्मेंस में कुछ सुधार नहीं देखने को मिला। चेन्नई सुपर किंग्स 10 में से 8 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर लगी हुई है। आज हम आपको CSK के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन कमाई तो करोड़ों में की, मगर उनका परफॉर्मेंस कौड़ियों का रहा- यह भी पढ़ें- चहल की हैट्रिक पर RJ ...