नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- पांच बार की आईपील चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इस लीग के इतिहास में लगातार पांच मुकाबले नहीं हारे थे, लेकिन अब टीम पांच मैच आईपीएल 2025 में हार चुकी है। हालांकि, शुरुआत टीम ने सीजन की जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद से टीम घर और घर के बाहर हर एक मैच में हारी है। ऐसे में टीम की आलोचना हो रही है। चोट के कारण कप्तानी भी एमएस धोनी के पास आ गई है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने सलाह दी है कि पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी को आप आजमा सकते हैं। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप ऑर्डर फेल हो रहा है, जिससे मिडिल ऑर्डर पर दबाव आ रहा है और वे दबाव में बिखर जाते हैं। कप्तान एमएस धोनी और कोट स्टीफन फ्लेमिंग भी इस बात को कबूल कर चुके हैं। डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र अच्छे बल्लेबाज तो हैं, लेकिन उनका इंटेंट ताबड़तोड़ अ...