नई दिल्ली, मई 1 -- IPL 2025 Updated Points Table- श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से धूल चटाई। सीएसके इसी के साथ आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। चेन्नई की यह 10 मैचों में 8वीं हार है। वहीं पंजाब किंग्स ने इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ टॉप-2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। पंजाब की 10 मैचों में यह 6ठी जीत है और अब उनके खाते में 13 अंक है। यह भी पढ़ें- श्रेयस ने ऑरेंज कैप रेस में लगाई छलांग, चहल की पर्पल कैप में धमाकेदार एंट्री पंजाब किंग्स की इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान हुआ है क्योंकि डीसी अब टॉप-4 से बाहर हो गया है। यह भी पढ़ें- कौन है IPL में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाला बॉलर? ...