नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार, 11 अप्रैल की रात कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। चेपॉक के मैदान पर खेले गए इस मैच को सीएसके ने 8 विकेट से अंतर से गंवाया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 ही रन बोर्ड पर लगा पाई, जिसे कोलकाता ने 10.1 ओवर में ही चेज कर लिया। सीएसके की इस शर्मनाक हार के बाद धोनी का कहना है कि टीम को गहन चिंतन की जरूरत है और खिलाड़ियों को गलती देखकर सुधारनी होगी। यह भी पढ़ें- CSK का पॉइंट्स टेबल में बंटाधार, KKR ने टॉप-4 में बनाई जगह; ये टीम हुई बाहर मैच के बाद धोनी ने कहा, ''बस आज ही नहीं इस सीजन कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं। हमें देखना होगा कि हम कहां गलती कर रहे हैं और उन्...