नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Sam Curran: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर सैम करन ने बुधवार को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। करन ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 47 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। उन्होंने 9 चौके ठोके और चार सिक्स उड़ाए। करन ने 30 गेंदों में अर्धशतक कंप्लीट कर लिया था। यह उनके आईपीएल करियर की छठी अर्धशतकीय पारी है। करन आईपीएल में भले ही अपनी पहली सेंचुरी से चूक गए लेकिन उन्होंने धांसू कारनामा अंजाम दिया। बता दें कि सीएसके की मौजूदा सीजन में हालत खस्ता है। उसके बल्लेबाजों ने काफी निराशा किया है। हालांकि, इंग्लैंड के 26 वर्षीय करन सीएसके वर्सेस पीबीकेएस मैच में अलग ही मोड में नजर आए। वह वन डाउन उतरे और सीएसके के रनों का 'सूखे' में रनों की बरसात की। करन द्वारा बनाए गए 88 रन, इस...