नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 में रन तो बनाए हैं लेकिन उनकी पारियों को ज्यादा महत्व नहीं मिल रहा है। धोनी जारी सीजन में भी काफी नीचे बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है टीम ने बहुत कम रन के अंदर ही ज्यादा विकेट गंवाए हैं, जिससे धोनी को काफी जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरना पड़ा है। हालांकि धोनी ने कई बार सीएसके को मुश्किलों से उबारा है और जीत दिलाई है लेकिन इस सीजन वह अपना जादू नहीं बिखेर पा रहे हैं और यही वजह है कि उनके साथ खेल चुके मैथ्यू हेडन ने उन्हें कमेंट्री ज्वाइन करने की सलाह दी है। एमएस धोनी ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 26 गेंद में 30 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई सुपर किंग्स को ...