नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अगले महीने यानी दिसंबर में होगा। ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिलीज-रिटेन करने और अदला-बदली की जमकर अटकलें लग रही हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना की चौंकाने वाली लिस्ट सामने आई है। रैना ने उन प्रमुख खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें सीएसके को रिटेन और रिलीज करना चाहिए। उन्होंने रवींद्र जडेजा पर क्लियर कट जवाब दिया है। रैना चाहते हैं कि अनुभवी ऑलराउंडर जडेजा सीएसके में ही रहें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने कप्तान संजू सैमसन के बदले जडेजा और सैम करन की डिमांड की है। हालांकि, सीएसके और आरआर के बीच अभी तक डील फाइनल नहीं हुई है। रैना ने जियोस्टार से कहा, "नूर अहमद को रिटेन किया जाना चाहिए। वह मिस्ट्री स्पिनर हैं। उन्हें टीम में ही ...