नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- Bihar Police Constable Result 2025 Download Pdf : सीएसबीसी बिहार पुलिस पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट csbc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है। निर्धारित पद से पांच गुना अधिक अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया है। चयनित 99,690 अभ्यर्थियों में 62,822 पुरुष, बिहार की मूल की 36,834 महिला और 34 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इनमें 867 गृहरक्षक अभ्यर्थी और 622 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल है। शारीरिक दक्षता परीक्षा दिसंबर में संभावित है। इसके लिए कार्यक्रम की सूचना पर्षद की वेबसाइट पर अलग से प्रकाशित होगी। इस भर्ती से 19838 कांस्टेबल पदों पर बहाली होगी। कुल 19838 पदों की भर्ती में 7935 पद अनारक्षित हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983, अनुसूचित जाति के लिए 3174, अनुसूचित जनजाति के लिए 199, अत्यंत पि...