मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- CSBC Bihar Police Constable Exam : केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की बिहार पुलिस व बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा आज राज्य के विभिन्न केंद्रों पर होगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों के दोनों हाथों के अंगूठे का निशान लिया जाएगा। बुधवार को 27 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा को लेकर यह निर्देश दिया गया है। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के प्रवेश का रिपोर्टिंग टाइम 9.30 से रखा गया है। 10.30 के बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मुजफ्फरपुर जिले में 15 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर एवं सीसीटीवी लगाए जाएंगे। परीक्षा कक्ष में दीवाल घड़ी लगेगी। परीक्षा अवधि में वीडियो ग्राफी करायी जाएगी।...