नई दिल्ली, जुलाई 17 -- बिहार पुलिस में सिपाही के 19838 पदों पर भर्ती को लेकर बुधवार को हुई पहले चरण की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण रही। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के मुताबिक सभी 38 जिला मुख्यालयों में बनाये गये 627 परीक्षा केंद्रों पर 79 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। कदाचार के आरोप में 15 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया, जिनमें छह गिरफ्तार हुए, जबकि नौ अभ्यर्थियों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। रोहतास में एक, अरवल में तीन, मुजफ्फरपुर में एक, मोतिहारी में दो, किशनगंज में चार और पूर्णिया में चार अभ्यर्थियों पर एफआईआर व गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है। पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक पाली में हुई लिखित परीक्षा के लिए 2 लाख 79 हजार 95 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनमें से 2 लाख 49 हजार 55...