नई दिल्ली, जून 12 -- CSBC Bihar Police Constable Exam dates : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में 19838 कांस्टेबल की भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पर्षद के अध्यक्ष सह एडीजी जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह परीक्षा 16 जुलाई से तीन अगस्त तक छह चरणों में होगी। यह परीक्षा 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और तीन अगस्त को ली जायेगी। परीक्षा सभी 38 जिला मुख्यालय में 627 परीक्षा केंद्रों पर होगी। यह परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक ली जायेगी। परीक्षा में हर दिन करीब ढाई से 3 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस भर्ती के लिए मार्च-अप्रैल 2025 में आवेदन लिए गये थे। इन पदों के लिए 17 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। यानी एक पद के लिए 85 से अधिक दावेदार हैं। कुल 19838 पदों की भर्...