नई दिल्ली, जुलाई 21 -- CSBC Bihar Driver Constable 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने ड्राइवर कांस्टेबल के 4,361 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया आज यानी 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार apply-csbc.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए राज्य में ट्रेंड और योग्य ड्राइवरों को पुलिस विभाग में शामिल किया जाएगा। उम्मीदवारों को इस पद के लिए कई चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा, जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा, फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), उसके बाद मोटर वाहन दक्षता परीक्षा (Driving Test) और अंत में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) शामिल है। इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक ...